अपर पुलिस अधीक्षक लगातार कर रहे कांवर रूट का निरीक्षण

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

सोमवार से आरंभ हो रहे पांच लाख शिवभक्तों की कांवर यात्रा को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। कांवर यात्रा के मद्देनजर सोमवार की सुबह चार बजे से ही अयोध्या फोरलेन पर सामान्य आवाजाही प्रतिबंधित कर दी जाएगी। कांवर यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह नें क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक कर बस्ती से लेकर अयोध्या सीमा के घघौआ का निरीक्षण किया।

पेट्रोलिंग के साथ कांवरियों की सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। जनपद के मुख्य थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले कांवर रूट वाले थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि कांवरियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने मातहतों के साथ घघौआ, विक्रमजोत, छावनी तिराहा, हर्रैया, कप्तानगंज, गोटवा, अमहट घाट, बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया साथ ही आगामी 48 घंटे में सारी तैयारियों को पूरी कर लेने का निर्देश दिया।

error: Content is protected !!