– सोमवार से अयोध्या रवाना होंगे पांच लाख कांवरिया
– कांवरियों के लिए अयोध्या फोरलेन किया गया रिजर्व
– श्रावण शिवरात्रि पर बाबा भदेश्वरनाथ में होगा जलाभिषेक
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
श्रावण माह में शिवभक्त अयोध्या के पवित्र सरयू तट से अपने आराध्य भगवान शिव के लिए कांवर लाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं कांवर यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस नें भी कमर कस ली है। कांवर यात्रा में गोरखपुर जोन के एक-एक अपर पुलिस अधीक्षक, आठ पुलिस क्षेत्राधिकारियों समेत देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर की पुलिस फोर्स रविवार यानी 28 जुलाई 24 को ही जनपद में आ जाएगी। पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी के अनुसार कांवर यात्रा मार्गों पर सोमवार की सुबह चार बजे से ही डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। दो अगस्त को कांवर यात्रा की समाप्ति तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। जिले में शिवरात्रि का मुख्य पर्व दो अगस्त को मनाया जाना है।
शिवरात्रि और कांवरयात्रा के दौरान भारी संख्या में कांवरियों का आवागमन होगा। जिसके चलते यातायात व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए कांवर मार्ग पर डायवर्जन किया गया है। सोमवार को जहां सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी वहीं पांच लाख शिवभक्त अपने-अपने साधन से सरयू जल लेने अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे। अयोध्या में पवित्र सरयू जल भर कर वहां से पैदल व बाइक के माध्यम से बाबा भदेश्वरनाथ को जलाभिषेक करने के लिए 75 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।