पत्नी की मौत से नशे का आदी हो गया था मजदूर,शराब की शीशी के साथ नहर में मिला शव 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खेसुआ नहर पुलिया के नीचे शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव कई दिन से पानी में डूबा हुआ बताया जा रहा है।

घटनास्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम नें शव से संबंधित साक्ष्य जुटाए। थाना क्षेत्र के खेसुआ नहर पुलिया के नीचे शर्ट और काले रंग की पैंट में ग्रामीणों ने एक शव को उतराते हुए देखा। शव की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम नें ग्रामीणों के मदद से शव को बाहर निकलवाया। काफी दिन से पानी में डूबने से मृतक का पूरा शरीर फूल गया था। मृतक की जेब से देशी शराब का एक पौवा बरामद हुआ है।

पुलिस नें शव के पहचान के लिए मौके पर जुटे लोगों से मदद मांगी। जिससे कुछ देर बाद ही शव की पहचान हो गई। पुलिस की सूचना के बाद मौके पर आए मृतक के पिता खुशियाल नें युवक की पहचान अमरनाथ 41 निवासी दुभरा निर्वाहन के रूप में किया। पिता खुशियाल नें बताया कि अमरनाथ दिहाड़ी मजदूर का काम करता था। बुधवार से ही वह घर से गायब था। पिता नें छावनी पुलिस को बेटे के गायब होने की सूचना दिया था। खुशियाल नें बताया कि मृत युवक की पत्नी की मौत साल 2011 में ही हो गई थी। घर पर बेटी के साथ वह रहता था इसी दौरान युवक नशे का आदी हो गया था। शनिवार को बेटे की शव देखकर पिता बदहवास हो गए।

प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश तिवारी नें बताया कि शव नहर में बहकर आया हुआ था, शव की शिनाख्त हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!