तेज रफ्तार स्कार्पियो नें बाइक सवार दंपति को कुचला,पति की मौके पर हुई मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

तेज रफ्तार का कहर बस्ती जनपद में बुधवार को अलसुबह देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो नें बाइक से जा रहे दंपति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के गौर-बभनान मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब पांच बजे सोनालिया ग्राम के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान सोनहा थाना क्षेत्र के लेदवा ग्राम निवासी नंद गोपाल पांडेय 32 के रूप में हुई है। मृतक अपनी पत्नी गीता उर्फ अंजलि 30 के साथ बाइक से गोंडा जनपद के छपिया थाना अंतर्गत चकिया ग्राम में अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। तभी उक्त दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए, युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी अंजली गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गौर पुलिस पहुंच गई है।

error: Content is protected !!