जिला समाज कल्याण अधिकारी को मंत्री नें किया निलंबित

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम के तहत दुष्कर्म पीड़िता को विगत एक वर्ष से सरकार द्वारा जारी सहायता राशि उपलब्ध न कराना, जिला समाज कल्याण अधिकारी महोबा को भारी पड़ा। शिकायत के आधार पर समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण नें उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महोबा जनपद में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह पीड़िता महिला को एक वर्ष से सहायता राशि उपलब्ध नहीं करा रहे थे। शिकायत के आधार पर जांच होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह दोषी पाए गए, जिसके कारण मंत्री नें उन्हें निलंबित कर दिया।

error: Content is protected !!