मार्ग दुर्घटना में छात्र नेता की हुई मौत

∆∆•• शहर के प्रमुख होटल व्यवसायी के पुत्र बताए जा रहे हैं मृतक

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत दुबौला-गणेशपुर मार्ग पर बुधवार की देर रात बाइक के सामने अचानक नीलगाय आ जाने की वजह से एक युवक की मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के नगर थाना अंतर्गत मरवटिया बाबू ग्राम निवासी अनुज सिंह 23 पुत्र जय सिंह
के वाहन के सामने से अचानक नीलगाय की जोरदार टक्कर हो गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दुबौला चौकी इंचार्ज राकेश मिश्रा नें अपने निजी‌ कार द्वारा घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर युवक को चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष कप्तानगंज दीपक दुबे के अनुसार घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, मृतक के सम्बन्ध में नियमानुसार अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।

मृत युवक एपीएनपीजी कालेज का छात्रनेता तथा शहर के प्रमुख होटल सत्येन्द्र के मालिक के पुत्र बताए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!