अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
भ्रष्टाचार रोकने को तत्पर एंटी करप्शन की टीम नें बुधवार को भूमि विवाद के मामले में समझौता कराने के नाम पर दस हजार रुपये घूस लेते हुए एक मुख्य आरक्षी व सिपाही को गिरफ्तार किया है। दोनों गोरखपुर जनपद के खोराबार थाने के रामनगर कड़जहां पुलिस चौकी पर तैनात थे। एंटी करप्शन की टीम नें उनके विरुद्ध कैंट थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
गिरफ्तार किए गए हेड कांस्टेबल की पहचान गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुर अटवा निवासी एनाम खान के रूप में हुई है, जबकि सिपाही सूरज सिंह बलिया जनपद के फेफना थाना अंतर्गत लेवरुआ गांव का रहने वाला है। दोनों का इसी मामले में लोगों से विवाद करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़जहां ग्राम के निवासी दीनानाथ नें भूमि विवाद के संबंध में खोराबार के रामनगर कड़जहां पुलिस चौकी पर विगत दस दिन पूर्व शिकायत की थी। मामले की जांच चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल एनाम खान और आरक्षी सूरज सिंह कर रहे थे, उक्त दोनों लोग समझौता करने के नाम पर दस हजार रुपये घूस मांग रहे थे।
पीड़ित नें घूस मांगने की शिकायत पुलिस लाइंस स्थित एंटी करप्शन थाना प्रभारी से किया। प्रभारी नें मामले की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। बुधवार दोपहर एंटी करप्शन के निरीक्षक सुबोध कुमार के साथ दीनानाथ मोतीराम अड्डा चौराहे पर पहुंचा और रुपये देने के लिए उसने हेड कांस्टेबल और सिपाही को फोन कर चाय की दुकान पर बुलाया। 15 मिनट बाद मुख्य आरक्षी एनाम खान और सिपाही सूरज सिंह दुकान पर पहुंचे।
चाय पीने के दौरान जैसे ही दीनानाथ ने उन्हें रुपये दिए, एंटी करप्शन की टीम नें धर दबोचा। हेड कांस्टेबल और सिपाही के पकड़े जाने की जानकारी थाना प्रभारी खोराबार के साथ ही एसएसपी को देने के बाद टीम उन्हें कैंट थाने ले आई, जहां पूछताछ करने के साथ ही मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा दोनों को निलंबित भी कर दिया गया ।