युवती को घर से उठा ले गए मनबढ़, दुष्कर्म के बाद गांव के किनारे फेंका, मुकदमा पंजीकृत न होने पर आईजी से मिलेंगे परिजन

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत एक गांव में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार घर में सोई युवती को मनबढ़ उठा ले गए और दुष्कर्म के बाद गांव के किनारे फेंक कर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती रात में साढ़े ग्यारह बजे सोई हुई थी , तभी कुछ मनबढ़ किस्म के लोग आए और चारपाई से उसे टांग ले गए और कुछ दूर मोटरसाइकिल से ले जाने के बाद चार पहिया वाहन पर लादकर ले गए और दुष्कर्म करने के बाद गांव के किनारे मृत जानकर फेंककर चले गए। इसी बीच मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम नें घटना की सूचना प्रधान एवं कोटेदार को दिया, जिसके बाद परिजनों को जानकारी हो पाई। बेहोशी की हालत में रात में ही युवती को थाने लाया गया, जहां पर युवती को होश में आने पर पूछताछ कर छोड़ दिया गया।

पीड़िता के पिता नें एक नामजद सहित पांच-छः अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है, किंतु अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका है। परिजनों के अनुसार वह न्याय हेतु आईजी बस्ती रेंज से मिलेंगे। उक्त मामले में क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है।

error: Content is protected !!