मोहित अपहरण में आरोपी इल्हान गिरफ्तार, अन्य चार अभियुक्तों की पुलिस को तलाश

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के बहुचर्चित मोहित अपहरण व हत्याकांड में पुलिस टीम को मोस्ट वांटेड अभियुक्त इल्हान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त मामले पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी नें बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम नें हत्याकांड में शामिल सोलहवें अभियुक्त को कोतवाली थानाक्षेत्र के झलकटिया तिराहा के पास से दिन में तकरीबन साढ़े दस बजे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त इल्हान कोतवाली थाना क्षेत्र के आगा दरियाखां मोहल्ला निवासी काजी सफातुल्लाह का पुत्र है। पुलिस नें आवश्यक पूछताछ कर मुल्जिम के रिमांड के लिए अदालत में प्रार्थनापत्र दिया है। न्यायालय के आदेश पर दोपहर बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार मोहित हत्याकांड में अब तक सोलह मुल्जिमों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि चार अन्य अभियुक्त‌ प्रिन्स सिंह,अभिषेक सिंह,आकाश व शुभम पुलिस की गिरफ्त से अब भी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयास तेजी केसाथ जारी है। इस मामले में पुलिस नें मोहित का एप्पल फोन बरामद कर लिया है।

अब तक इतने लोग हुए गिरफ्तार
मोनू जायसवाल,अमन गुप्ता,करन जायसवाल, सादिक उर्फ सद्दू, आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल उर्फ गोरख,अनुद्राक्ष पांडेय, प्रतीक मिश्रा, आशुतोष पाठक, विवेक पाल, पुलकित जैन,सत्यम गुप्ता, मोहम्मद आसिफ इद्रीशी, अमित सिंह, विपिन गुप्ता एवं इल्हान शामिल हैं।

error: Content is protected !!