अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती
जनपद के परशुरामपुर थाना अंतर्गत सिकंदरपुर-मसकनवा मार्ग पर बनगवां खास ग्राम के निकट दो अनियंत्रित बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। उक्त दुर्घटना में बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस नें मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे परशुरामपुर थाना के चोरहा ग्राम निवासी अरविंद पांडेय तथा नरसिंह नारायण घर से मसकनवा बाजार में सब्जी लेने के लिए निकले थे, अभी वह बनगवां खास ग्राम के निकट पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरे बाइक पर सवार 32 वर्षीय संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरे बाइक सवार नरसिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। नरसिंह के साथ मोटर साइकिल चालक अरविंद पाण्डेय को भी हल्की चोटें आई हैं। घायलों का इलाज श्रीराम अस्पताल अयोध्या में चल रहा है।