अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी असाधारण हरकतों की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती है। ताजा मामले के अनुसार डीआईजी द्वारा थाने के निरीक्षण के दौरान एक दारोगा से गोली चल गई, जिससे बगल में खड़े दूसरे दारोगा सहित कुल दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरा मामला चित्रकूट जनपद का है जहां पर थाने के अंदर गोली चलने की खबर प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआईजी के दौरे के दौरान एक उपनिरीक्षक पिस्टल निकाल रहे थे, उसी दौरान पिस्टल से फायर हो गया। गोली चलने की वजह से जिस दारोगा नें पिस्टल निकालने की कोशिश की, उन्हें सहित उनके बगल खड़े दूसरे दारोगा को गोली लग गई। गोली लगने की वजह से दोनों दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना के अनुसार डीआईजी अजय कुमार सिंह मुआयने के लिए चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना पहुंचे थे। शुक्रवार को मुआयने के दौरान उपनिरीक्षक ननकऊ गौतम नें अपनी सर्विस पिस्टल निकाली और जब वह पिस्टल निकाल रहे थे उसी वक्त फायर हो गया। पुलिस के मुताबिक पिस्टल साफ करते वक्त फायर हुआ है। फायर के दौरान दरोगा ननकऊ गंभीर रूप से घायल हो गए, दरोगा ननकऊ गौतम के पेट में गोली लगी है। इसी दौरान दारोगा ननकऊ गौतम के बगल में खड़े दूसरे दारोगा सुरेश बहादुर सिंह के हाथ में गोली लग गई, दोनों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
उक्त मामले पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह नें बताया कि घटना ननकऊ गौतम की लापरवाही की वजह से हुई है। ननकऊ गौतम पर फिलहाल कार्रवाई पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पहले दोनों दारोगाओं का इलाज प्रथम प्राथमिकता है। इलाज के बाद कार्रवाई की बात की जाएगी। दो दारोगाओं के घायल होने पर उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।