और जब जिलाधिकारी नें जमीन पर बैठकर सुनीं ग्रामीण महिलाओं की समस्याएं

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

कभी-कभी ऐसे अधिकारी‌ जनपदों में आ जाते हैं, जिनको लेकर आम जनता में काफी चर्चाएं वर्षों तक बनी रहती है। ताजा मामले के अनुसार बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जनपद में तैनात जिलाधिकारी का वायरल फोटो बेहद चर्चा में बना हुआ है।

उल्लेखनीय है की उक्त फोटो में जिलाधिकारी डॉ.राजा गणपति आर. जमीन पर बैठकर ग्रामीण महिलाओं के साथ उनके दुख-दर्द को साझा कर रहे हैं। इसी के साथ फोटो देखने से ऐसा लगता है कि जिलाधिकारी महोदय अपना समस्त प्रोटोकॉल छोड़ते हुए ग्रामीण महिलाओं के हृदय से जुड़ जाना चाहते हैं। फोटो में जो दिखाई दे रहा है उसके अनुसार बेहद ही जर्जर झोपड़ी में तीन-चार महिलाएं और कुछ बच्चे बैठे हुए हैं। साथ ही जिलाधिकारी जिस झोपड़ी के खंभे से टेक लगाकर बैठे हैं, उसी के बगल में एक देसी कुत्ता पैर से अपना शरीर खुजला रहा है। वाकई जिलाधिकारी के उक्त क्रियाकलाप की जनपद में खूब चर्चा है और लोग उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उनकी पत्नी जे. रीभा वर्तमान समय में निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण के पद पर लखनऊ में कार्यरत हैं तथा दोनों लोग चेन्नई के निवासी हैं।

error: Content is protected !!