गोपाल कृष्ण चौधरी बनें पुलिस अधीक्षक बस्ती, आशीष श्रीवास्तव हुए प्रतीक्षारत

अजीत पार्थ न्यूज

प्रदेश सरकार नें रविवार की रात ग्यारह की संख्या में आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। आदेश के मुताबिक पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। नए पुलिस अधीक्षक के रूप में जनपद ललितपुर में तैनात 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी गोपाल कृष्ण चौधरी की तैनाती की गई है। लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी पद पर तैनाती के दौरान लुलु मॉल में हुए नमाज प्रकरण में चर्चा में आए गोपाल कृष्ण चौधरी को डीसीपी पद से हटाकर ललितपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। उल्लेखनीय है कि आईपीएस आशीष श्रीवास्तव काफी दिनों से बस्ती जनपद में तैनात थे। उन्हें शासन नें प्रतीक्षारत रखते हुए पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया है।

error: Content is protected !!