अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
दहेज उत्पीड़न के मामले में बहन बहनोई का मुकदमें से नाम निकालने के लिए दारोगा तीस हजार रुपये घूस के रूप में मांग रहा था, उक्त मामले की शिकायत पर विजिलेंस टीम नें उसे शनिवार की शाम को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला राजधानी लखनऊ के माल थाने का है जहां पर तैनात दारोगा अमीन खान को तीस हजार रुपये घूस लेते हुए विजिलेंस टीम नें गिरफ्तार किया है। दारोगा अमीन खान पर आरोप है कि वह एक दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमे से कुछ नाम निकालने के लिए तीस हजार रुपये घूस मांग रहा था और धमकी दे रहा था कि अगर रुपये नहीं दोगे तो सबको जेल भेज दूंगा। थकहार कर संबंधित लोगों नें विजिलेंस टीम से सम्पर्क किया,जिस पर उक्त कार्रवाई हुई है।