थाना प्रभारी, प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ रंगे हाथों पकड़ी गईं, परिजनों नें किया पिटाई

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

इंस्पेक्टर प्रेमी के प्रेम में रंगी थाना प्रभारी को क्या पता था, जिस गलत काम के लिए वह फरियादियों पर हाथ छोड़ती हैं, खुद ही इंस्पेक्टर के परिजनों के हाथ पिट जाएंगी। पूरा मामला आगरा जनपद के रकाबगंज कोतवाली का है, जहां की थाना प्रभारी शैली राणा अपने प्रेमी मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर पवन कुमार के साथ एक ही कमरे में रहकर प्रेमालाप कर रहे थे कि इसी बीच इंस्पेक्टर पवन कुमार के पत्नी के परिजन मौके पर पहुंच गए और प्रेमी इंस्पेक्टर जोड़े की जमकर धुनाई कर दिया,जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि इंस्पेक्टर पवन कुमार का अपनी पत्नी से तलाक का मुकदमा चल रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर जे.रविन्द्र गौड़ नें रकाबगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैली राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इंस्पेक्टर शैली राणा एवं पवन कुमार को एक ही कमरे में पकड़ने के बाद पवन कुमार की पत्नी नें थाना परिसर खूब हंगामा करने के साथ दोनों से मारपीट किया। सूचना पर डीसीपी सिटी एवं एसीपी सदर मौके पर पहुंचे।

इसी के साथ वीडियो वायरल होने पर मुजफ्फरनगर पुलिस नें इंस्पेक्टर पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से विजिलेंस में स्थानांतरित कर दिया है।

error: Content is protected !!