कम्युनिटी हेल्थ अफसर से दस प्रतिशत घूस मांग रहे सीएचसी प्रभारी डाक्टर सहित लिपिक को विजिलेंस टीम नें किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

सामुदायिक स्वास्थ्य केदो के अधीन तैनात को कम्युनिटी हेल्थ अफसर से 10% घूस लेने के आरोप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक सहित लिपिक को विजिलेंस टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया है पूरा मामला सहारनपुर जनपद के पुंवारका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पर सीएचसी प्रभारी डॉ.देशराज सिंह और ब्लॉक अकाउंटेंट संदीप शर्मा लाखों की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 92 हजार 450 रुपये की रिश्वत रंगेहाथ ले रहे थे। शिकायत पर मेरठ की विजिलेंस टीम नें उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर के पास से लगभग 21 लाख रुपये और भी बरामद हुए हैं, जिनकी गिनती जारी है। उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में काम करने वाले कम्युनिटी हेल्थ अफसरों से इनसेंटिव का दस प्रतिशत मांगा जा रहा था। विजिलेंस टीम की पुलिस अधीक्षक इंदु सिद्धार्थ की बड़ी कार्रवाई से‌ अस्पताल में हड़कंप मच गया।

error: Content is protected !!