अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
वर्तमान समय लोग छोटी-छोटी बातों से इतने परेशान हो जा रहे हैं कि जान देने को उतारु हो जा रहे हैं। ताजा मामला वाराणसी जनपद का है जहां पर सिर के बाल झड़ने से बीस वर्षीया युवती इतनी परेशान हो गई उसनें कई घरेलू नुस्खे अपनाए। चिकित्सकों को भी दिखाया। इसके बाद भी बाल झड़ना बंद नहीं हुए इसी दौरान दोस्त भद्दे कमेंट करने लगे जिससे डिप्रेशन में आकर युवती नें फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे का दरवाजा बंद होने पर छोटे भाई ने खिड़की से झांककर देखा तो बहन फंदे पर लटकी थी। उक्त हैरान करने वाली घटना लालपुर प्रतिज्ञा पुरी कॉलोनी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जनपद के उसरौली निवासी धनोज सिंह अपने परिवार के साथ वाराणसी के लालपुर प्रतिज्ञापुरी कॉलोनी में किराए पर रहते हैं। धनोज के दो पुत्री एवं एक पुत्र है। बड़ी बेटी श्रेया सिंह शॉपिंग मॉल में फ्लोर मैनेजर के पद पर कार्य करती थी तथा परिवार के सभी लोग प्राइवेट जॉब करते हैं। श्रेया बाल झड़ने से परेशान थी। शुक्रवार को धनोज सिंह, उनकी पत्नी और बड़ी बेटी जॉब पर गए हुए थे। छोटा बेटा भोला परिचित के यहां गया था। घर पर श्रेया अकेली थी। शुक्रवार को उसनें फांसी लगाकर जाने दे दी। भाई घर पहुंचा तो बहन फंदे पर लटकी मिली।
युवती के पिता धनोज सिंह नें पुलिस को बताया कि बेटी जब मॉल में जॉब करने जाती, तो उसके दोस्त उसे बाल झड़ने पर कमेंट करने लगे थे। इसको लेकर बिटिया परेशान थी। कुछ दिन पहले ही बेटी ने अपने पिता को बताया था कि लोग आते-जाते समय भी बाल की तरफ देखते हैं। इससे परेशान होकर युवती ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।