तनाव से मुक्त रहें छात्राएं: डॉ. ए.के.दूबे

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

स्थानीय चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली बनकटी के प्रांगण में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सिफ्सा के तत्वाधान में संचालित यूथ फ्रेंडली सेंटर संवेदीकरण, कार्यशाला का आयोजन किया गया। 14 वें कार्यशाला में जिला अस्पताल बस्ती से मनोचिकित्सक डॉ.ए. के.दूबे,मनो सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.राकेश कुमार, मनोचिकित्सक नर्स नीलम शुक्ला, निधि राव,संजय पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों नें मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ.ए.के. दूबे नें विभिन्न सत्रों में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उपायों, तनाव प्रबंधन, युवाओं के मुख्य मानसिक मुद्दे सामान्य मानसिक समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। मनोसामाजिक कार्यकर्ता डॉ० राकेश कुमार दवा से दुआ तक की योजना के बारे में बताया तथा विभिन्न लक्षणों के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। मनोचिकित्सक नर्स नीलम शुक्ला नें छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि आप अपनी समस्याओं को जानने का प्रयास करें, तथा बातचीत से समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें। नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कुमार गौतम नें छात्राओं को बताया कि अपनी समस्याओं को छुपाए नहीं बताएं। कार्यक्रम अधिकारी ज्योति पाल नें कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताया।

कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य नें अतिथियों का स्वागत किया तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अनीता मौर्या ,सरोज मौर्या, श्रृंखला पाल, नीलम मौर्य, शिखा पांडेय, श्रेया पांडेय, सरस्वती, शहनुमा अंजुम, विजय कुमार यादव, सुधीर मोहन त्रिपाठी, सुनील कुशवाहा, अखंड पाल, राजीव मौर्य , बबलू कनौजिया मौजूद रहे।

error: Content is protected !!