भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी चार- पांच दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों में आसमान में बादलों का असर दिखना शुरु हो जाएगा। तापमान में गिरावट दर्ज होगी। गुरुवार से तापमान में कमी आ सकती है। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिम के कई हिस्सों में बारिश होगी। इसके साथ ही मार्च माह के अंत तक कड़ी धूप लोगों को परेशान करेगी।
विभाग के मुताबिक, हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं। इसी के चलते 15 से 19 मार्च तक बारिश होगी। उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जगहों नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी व गोरखपुर में इन तिथियों में बारिश होने की प्रबल संभावना व्यक्त की गयी है।
लखनऊ में 15 मार्च को आकाश साफ रहेगा। 16 मार्च को हल्का बादल छाने का असर रहेगा। वहीं 18, 19, 20 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं। वाराणसी में आज और कल हल्के बादल छाए रहेंगे। 17 मार्च को भी सिर्फ बादल रहने के आसार हैं। वहीं 18, 19, 20 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। गोरखपुर व आस- पास के जिलों में 15, 16, 17 मार्च को दोपहर बाद आकाश में बादल छा सकते हैं। 18, 19, 20, 21 मार्च को बारिश के आसार हैं।