अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली एवं स्वाट टीम के संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस नें एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। आरोपी की पहचान जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बड़ोखर ग्राम निवासी आशीष मणि उर्फ भुवनेश मणि के रूप में हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक नीले रंग की स्कूटी, दो मोबाइल, गांजा सहित 114 रूपये नकद बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी नें बताया कि कुछ माह पहले वह चोरी के एक मामले में जेल गया था, जहां पर उसकी मुलाकात एक गांजा तस्कर से हुई थी, जेल में बनी हुई दोस्ती के कारण उसने उड़ीसा से गांजा लाकर बस्ती में उसे खपाने की सोचा था। वह बस्ती सहित आसपास के क्षेत्र में गांजा बेचता था, लेकिन हाल ही में एक खरीददार ने उसे धोखा दे दिया और पुलिस के हाथों पकड़वा दिया।
तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल विजय कुमार दुबे, स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी, सर्विलांस सेल प्रभारी शशिकांत, उप निरीक्षक रामानंद सिंह, जयविंद यादव, हेड कांस्टेबल रामेश्वर गौड़, प्रदीप सिंह, शैलेश शर्मा और आरक्षी धीरज यादव, धनंजय यादव, पवन तिवारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।