अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कटया लाल ग्राम में गुरुवार की शाम करीब छः बजे ग्राम टिकरिया, थाना सहजनवा, जनपद गोरखपुर निवासी विश्वास विश्वकर्मा 6 पुत्र सोनू विश्वकर्मा अचानक गायब हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ नें देईसांड़ बानपुर मार्ग पर कटया लाल ग्राम के निकट हमराहियों एवं ग्रामीणों के साथ बच्चे को तलाश किया तो वह सड़क के बाएं किनारे पर करीब सात बजे पानी से भरे गड्ढे में डूबा हुआ मिला। आनन-फानन में पुलिस नें परिजनों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया, जहां से चिकित्सक डॉ.राजेश कुमार नें उसे जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया, जिला अस्पताल के चिकित्सकों नें बच्चे को मृत घोषित कर दिया।