अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
पुलिस परीक्षा देकर जा रही युवती को यह नहीं पता था कि आज की परीक्षा उसके जिंदगी की अंतिम परीक्षा होगी। पूरा मामला झांसी जनपद का है जहां पर शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में युवती, उसके भतीजे और पशु चिकित्सक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका युवती की ललितपुर जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा थी। वह परीक्षा देकर भतीजे के साथ पशु चिकित्सक की कार से घर लौट रही थी। कार तेज रफ्तार में चल रही थी, इसी बीच रास्ते में संतुलन बिगड़ गया जिससे डिवाइडर पर चढ़कर कार सड़क किनारे बनी पुलिया से जा भिड़ी। हादसे में पशु चिकित्सक की मौत हो गई। वहीं, मेडिकल कॉलेज में मौसी-भतीजे को मृत घोषित कर दिया गया। उक्त हादसा बबीना थाना क्षेत्र के झझरघाट के पास हुआ। सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गये। रात में ही तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
सूचना के अनुसार जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र के जमरोही खुर्द गांव निवासी ऋतु यादव 28 प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। उसनें उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का आवेदन किया था। शुक्रवार को ललितपुर जिले में उसकी परीक्षा थी। ऋतु अपनी बड़ी बहन मंजू के बेटे मोंठ थाना क्षेत्र के बुढ़ावली निवासी विवेक यादव 23 के साथ परीक्षा देने गई हुई थी। विवेक के ममेरे भाई आकाश यादव नें बताया- दोनों बस से ललितपुर गए थे। वहां दूसरी पाली में ऋतु ने पेपर दिया। इसके बाद वे घर लौट रहे थे। तभी परिचित पशु चिकित्सक डॉ.आशीष तिवारी 35 मिल गए। दोनों लिफ्ट लेकर पशु चिकित्सक की कार में सवार हो गए। पशु चिकित्सक ही कार को चला रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस.के अनुसार कार ललितपुर-झांसी हाईवे पर बबीना थाना क्षेत्र के झझरघाट के पास पहुंची तो संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लाइन में जाकर पुलिया से जा भिड़ी। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में पशु चिकित्सक आशीष तिवारी की मौके पर मौत हो गई। घायल ऋतु और उसके भतीजे विवेक को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां पर विवेक को भी मृत घोषित कर दिया गया। वहीं इलाज के दौरान ऋतु की भी मौत हो गई।
हादसे के बाद एडीएम प्रशासन एके सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर स्नेहा तिवारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। यहां पर लोगों से मामले की जानकारी ली। वहीं, हादसे की सूचना पर ऋतु, विवेक यादव और डॉ. आशीष तिवारी के परिजन रोते-बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पशु चिकित्सक आशीष तिवारी पूंछ थाना क्षेत्र के महराजगंज देहरी गांव के रहने वाले थे। वह एट के पिंडारी गांव में पशु चिकित्सक थे। उनकी छोटी-छोटी 3 बेटियां हैं। इसमें 5 साल की भूमि, 3 साल की परी और डेढ़ साल की गौरी है। पति की मौत के बाद पत्नी रानी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ऋतु 5 बहनों में चौथे नंबर की थी। उसका एक भाई है। पिता खेती किसानी करते हैं। जबकि ऋतु की सबसे बड़ी बहन मंजू की शादी बुढ़ावली गांव के श्रीकांत से हुई है। मंजू के दो बेटे विवेक यादव और सुशांत हैं, जिनमें विवेक की मौत हो गई। विवेक ने भी पुलिस भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरा था। उसका कानपुर में पेपर हो चुका था। ऋतु और विवेक यादव की मौत से परिवार में मातम का माहौल है।