स्कूल वैन में शार्ट सर्किट से लगी आग, बच्चों नें कूदकर बचाई जान

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत सरयू नहर कालोनी क्षेत्र के खौरहवा मोहल्ले में सोमवार की शाम एक निजी विद्यालय के वैन में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे वैन में सवार छात्र छात्राओं में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी बच्चे वैन से कूदकर अपनी जान बचाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के एक निजी विद्यालय की वैन छात्र-छात्राओं को विद्यालय की छुट्टी के बाद घर पहुंचाने जा रही थी, उक्त वैन अभी सरयू नहर कालोनी में पहुंची थी कि अचानक शार्ट सर्किट से वैन में आग लग गई। गाड़ी के इंजन से धुआं निकलता देख चालक नें वाहन को रोक दिया, जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक आग नें विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में किसी तरह वैन में सवार आधा दर्जन बच्चों नें कूदकर अपनी जान बचाई।गनीमत यह रहा कि आग की लपटे ईंधन टैंक तक नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

 

आग लगने पर मौके पर मौजूद लोगों नें किसी प्रकार काबू पाया, फिर भी वैन सत्तर फीसदी जल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम नें बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। उक्त दुर्घटना से काफी देर तक बच्चों के अविभावक दहशत में रहे।

error: Content is protected !!