अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के फुटहिया कलवारी मार्ग पर सोमवार की शाम छुट्टा पशु से बाइक के टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊंजी ग्राम निवासी रवि बाइक से घर जा रहा था, वह अभी फुटहिया-कलवारी मार्ग पर खुटहन ग्राम के पास पहुंचा था कि अचानक एक छुट्टा जानवर से उसकी बाइक टकरा गई, जिसके कारण उसकी मोटरसाइकिल पलट गई, और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते, तब तक उसनें घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।