अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
अभी तक आपने सोना चांदी सहित रुपये तथा कीमती सामान चुराने वाले चोरों के बारे में सुना होगा, लेकिन पुलिस नें एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो कि कीमती सामान न चुरा कर महिलाओं के अंत:वस्त्र चुराता था। पूरा मामला देवभूमि उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद का है, जहां पर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखा और हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
उक्त मामला जनपद के थाना दिनेशपुर अंतर्गत का है, जहां पर एक युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जो महिलाओं की अंडरगारमेंट्स चोरी कर उन्हें गंदा कर फेंक देता था। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुड़ गई है। पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से ठीक नहीं है जिसके चलते वह ऐसी हरकतों को अंजाम दे रहा था। सूचना के अनुसार थाना दिनेशपुर क्षेत्र में आए दिन महिलाओं की अंडरगारमेंट्स चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। जिसको लेकर महिलाएं काफी हैरान हो रही थी।
इन घटनाओं को लेकर महिलाओं नें एक शिकायत दिनेशपुर थाने में की थी। जिसके बाद पुलिस नें नए कानून के तहत धारा 74 भारतीय न्याय संहिता में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच किया तो दिनेशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे कैमरे में जैसे ही यह फुटेज सामने आई तो पुलिस नें युवक की शिनाख्त करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी युवक नें बताया कि वह महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराकर उन्हें गंदा कर वापस फेंक देता था।
वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल के अनुसार आरोपी युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ पर पता चला कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है। फिलहाल पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।