अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर गोटवा बाजार के निकट गुरुवार की शाम एक टेंपो को तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप नें टक्कर मार दिया, जिससे टेंपो सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र की निवासी सौम्या 18, गुंजा 26, खुशी 4, पांडेय बाजार पुरानी बस्ती निवासी मंजू 45, बसहवा बस्ती निवासी सालिक राम 60, मंगल बाजार निवासी राजू 42 यह लोग अयोध्या से टेंपो द्वारा बस्ती आ रहे थे कि तेज रफ्तार पिकअप नें टक्कर मार दिया, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नगर नें सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया।