आम बात हो गई है रामजानकी मार्ग पर मड़पौना में गाड़ियों का फंसना

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता पौली संतकबीरनगर

जनपद के पौली क्षेत्र के मड़पौना में राम जानकी मार्ग पर सड़क में बनें गड्ढों में अब तो गाड़ियों का फंसना आम बात हो गई है। आए दिन फंस रही गाड़ियों से इस मुख्य और ऐतिहासिक सड़क पर आवागमन बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है। मंगलवार की रात को हुई बरसात के बाद तकरीबन एक किलोमीटर में यहां पर सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पौली क्षेत्र में रामपुर से लगायत मुठही तक तकरीबन 14 किलोमीटर में राम जानकी मार्ग बहुत ही बेहतर तरीके से बनाया गया है। किंतु मडपौना में कुछ लोगों द्वारा अड़चन डालने के बाद एक किलोमीटर में काम नहीं हो पाया। जहां पर सड़क बुरी तरीके से धंस गई है, और आए दिन यहां पर गाड़ियों के फंसने का क्रम जारी है। वैसे तो बहुत से लोगों ने अपना रास्ता ही बदल दिया है। किंतु जो अनजाने में इस सड़क के इस स्थान पर पहुंचते हैं। उनका यहां पर फंसना तकरीबन तय माना जाता है। बावजूद इसके शासन-प्रशासन की नजर इस पर बिल्कुल नहीं पड़ रही है। जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ रही है।

फंसने के डर से लोग बदल दे रहे रास्ता

यहां पर सड़क की स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिलती है। जाम लगने से राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कुछ गाड़ियां तीन किमी का चक्कर काटकर किसी तरह मुख्य मार्ग पर पहुँच रही है। क्षेत्रीय लोग राम जानकी मार्ग के अति शीघ्र ठीक कराने की माँग कर रहे हैं। रामजानकी मार्ग मड़पौना में एक किमी तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क में दर्जनों जानलेवा गड्ढे बन गये हैं। बुधवार को जर्जर राम जानकी मार्ग पर बने गड्ढो में सुबह लोड ट्रक फँसने से सड़क पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। जिसके चलते पूरे दिन छोटे व बड़े वाहनों के आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। किसी तरह जेसीबी से फँसे ट्रक को निकाला गया। दूसरी डबल व राखी,मोरंग लदी लोड ट्रक दलदल में फंस गई। जिससे फिर गाड़ियों की कतार लग गई। जिसके कारण राहगीरों का राह चलना दुश्वार हो गया।

क्षेत्र के दुलारे, रजनीश, रामकेश यादव, बाबूराम, मोतीलाल, मुकेश यादव, प्रदुम सहित बहुत से लोगो का कहना है कि मड़पौना में रामजानकी मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।

टोल टैक्स के चक्कर में बर्बाद हो रही सड़क

आए दिन सड़क पर बने गड्डों में गाड़िया फंसी रहती है। लोगो नें बताया कि बस्ती जनपद के छावनी से धनघटा होकर गोरखपुर जनपद में वाली बड़ी गाड़ियों का टोल टैक्स बच जाता है। गिट्टी व मोरंग लदी बड़ी गाड़ियों के चालक टोल टैक्स बचाने के चक्कर सड़क को बर्बाद कर रही है। जिससे आये दिन इस तरह की परेशानी हो रही है ।

error: Content is protected !!