सूर्यबक्श पाल इंटर कालेज बनकटी में समारोह पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

स्थानीय सूर्यबक्श पाल इंटर कॉलेज बनकटी में महान शिक्षक एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पूर्वोत्तर रेलवे के सलाहकार सदस्य उमेश श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती एवं डॉ.सर्वपल्ली जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने त्याग एवं संयम का जीवन जीकर समाज को एक नई दिशा और दशा देने का कार्य किया था। उन्होंनें कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें सही मार्गदर्शन की। शिक्षक समाज के भाग्य का निर्माता होता है वह उस सड़क की भांति होता है जो एक स्थान पर स्थिर तो रहता है लेकिन उसे पर चलने वाले यात्री अपनी मंजिल को प्राप्त करते हैं।

कार्यक्रम में आए हुए आगंतुकों के प्रति विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्वशी दुबे द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राधेश्याम पांडेय,जया शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!