कहीं बस्ती जनपद में भी तो नहीं घूम रहा है भेड़ियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

बहराइच जनपद में भेड़ियों के आतंक से त्रस्त जनता को अभी निजात नहीं मिल पाया था, कि बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेढ़ौवा ऐंठी में भी बीती रात भेड़ियों जैसा झुंड गांव के बगल सड़क पर दिखाई देने से आस-पड़ोस के ग्रामों में दहशत सा छा गया है।

ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 एवं वन विभाग की टीम गन्ने के खेत सहित गांव की झाड़ियों एवं सीवान में खोजबीन प्रारंभ कर दिया है।जानकारी के अनुसार भेड़ियों के ढूंढने में अभी तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है।‌ ग्रामीणों एवं वन विभाग की टीम नें तथाकथित जानवर के पदचिन्हों का भी मिलान किया है, लेकिन सफलता हासिल नहीं हो सकी है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व कुआनो नदी में बाढ़ के कारण बड़े मगरमच्छ भी दिखाई दिए थे।

error: Content is protected !!