नेशनल हेल्थ मिशन के तहत बस्ती जनपद को मिले तेरह नए चिकित्सक

∆∆•• चयन प्रक्रिया में शामिल हुए 103 डाक्टरों में से 20 चयनित 7 चिकित्सक रहेंगे प्रतीक्षारत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन के अन्तर्गत चिकित्सकों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। वॉक इंटरब्यू में शामिल 103 में से 20 डॉक्टर चयनित किए गए हैं। इनमें से 13 डाक्टरों को तत्काल तैनाती मिलेगी। जबकि चयनित सात चिकित्सकों को अभी प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में संचालित कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाक्टर विहीन हैं। जिससे यहां पर मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है। तेरह नये चिकित्सकों के चयन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टरों की कमी दूर होने की उम्मीद जग गई है। हाल ही में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत क्लेक्ट्रेट में वॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। जिसमें दूर-दराज से 103 एमबीबीएस चिकित्सक हिस्सा लिए। चयन समिति नें इनकी साक्षात्कार प्रक्रिया पखवाड़े भर पूर्व ही पूरी करा लिया था। सूचना पट पर चयनित चिकित्सकों की सूची भी जारी कर दी गई। इसमें 20 चिकित्सक चयनित हुए हैं। चयन प्रक्रिया में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षण नियमों का भी पालन किया गया है। इसमें पांच सामान्य वर्ग, दो अन्य पिछड़ा वर्ग और सात चिकित्सक अनुसूचित कोटे से लिए गए हैं। वहीं सामान्य वर्ग और अनुसूचित वर्ग में तीन-तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग कोटे में एक चिकित्सक को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरएस दूबे के अनुसार चयनित चिकित्सकों को अतिशीघ्र ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।

साक्षात्कार के माध्यम से डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. बबिता पांडेय, डॉ. हेमू सिंह, डॉ. कमल नयन मिश्र, डॉ. अखिलेश कुमार मद्देशिया, डॉ. इंद्रावती कुमारी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सोनू कुमार, डॉ. ऐश्वर्या सोनकर, डॉ. शुभम कुमार आर्य, डॉ. दिनेश कुमार व डॉ. अशोक कुमार का चयन हुआ है।
इसी के साथ प्रतीक्षारत सूची में डॉ. अभय कुमार गुप्ता, डॉ. सौम्या कुमारी, डॉ. राफिया खातून, डॉ. अमित कुमार चौधरी, डॉ. गोपाल कृष्ण राय, डॉ. अनिमेश कुमार राव व डॉ. राम समुझ को रखा गया है।

error: Content is protected !!