अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
एक साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दारोगा नें चार साल से शादी का झांसा देकर प्रेमिका के साथ दुष्कर्म कर रहा था, प्रेमिका द्वारा विवाह हेतु दबाव बनाने पर दारोगा द्वारा आपत्तिजनक फोटो वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी दिया जाने लगा, जिससे परेशान होकर प्रेमिका नें पुलिस के आला अधिकारियों से लिखित शिकायत किया, जिस पर मुकदमा पंजीकृत करने के बाद दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
पूरा मामला कानपुर जनपद के पनकी थाने का है जहां पर तैनात दरोगा अनुज तिवारी पर प्रेमिका नें दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि दरोगा ने शादी का झांसा देकर 4 साल तक शारीरिक संबंध बनाया है। जब उसनें शादी की बात कही तो दारोगा नें अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दिया इसके बाद पीड़िता नें कमिश्नरेट आफ पुलिस अखिल कुमार से शिकायत किया जिस पर अधिकारी नें कार्रवाई करते हुए दारोगा को सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी दारोगा अनुज तिवारी सुल्तानपुर जनपद के बरई झौब्बारा ग्राम का निवासी है एवं पीड़िता युवती भी सुल्तानपुर की रहने वाली है। बाकौल युवती वह एवं अनुज 2021 में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान दोनों सम्पर्क में आए।2022 में अनुज का चयन दारोगा पद पर हो गया, उसके बाद उसने दूरी बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच कई बार उसने अपने रतनपुर स्थित कमरे पर बुला कर दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो बना लिया। शादी की बात करने पर अनुज धमकी देता था कि दोबारा विवाह की बात किया तो सारे वीडियो एवं फोटोग्राफ वायरल कर दूंगा और कहीं मुंह दिखाने के काबिल नहीं बचोगी। एक बार उसनें धोखे से अपने कमरे पर बुलाया जहां पर उसके बड़े भाई अनूप तिवारी और भाभी नें जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया। पुलिस नें उक्त दोनों लोगों को भी मामले में आरोपी बनाया है।