अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र के खिलाफ अपहरण एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

समाजवादी पार्टी से अयोध्या जनपद से सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला पंजीकृत हुआ है। सांसद के पुत्र के खिलाफ अयोध्या जनपद के नगर कोतवाली में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई पीड़ित रोहित तिवारी की शिकायत पर गई है। रोहित नें अपनी शिकायत में अजीत प्रसाद पर गाड़ी से अपहरण कर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है। रोहित तिवारी के अनुसार, उक्त विवाद जमीन खरीदने के दौरान कमीशन को लेकर हुआ था।

रोहित नें तहरीर में बताया है कि अजीत प्रसाद नें उसे तमंचा दिखाया और गाड़ी में बुरी तरह पिटाई किया। आरोप है कि उन्हें तहसील के पास गाड़ी रोककर एक लाख रुपये वापस लेने का वीडियो भी बनाया गया। इस घटना में अजीत प्रसाद के साथ राजू यादव, श्रीकांत राय और 10-15 अन्य अज्ञात व्यक्तियों का नाम शामिल है। पीड़ित रोहित तिवारी पूराकलंदर के पलिया रिसाली ग्राम का निवासी है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी अजीत प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहे हैं। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं। पुलिस नें शिकायत के आधार पर अजीत प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!