अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी लखनऊ
प्रदेश सरकार नें प्रत्येक जनपदों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर दिया है। उक्त प्रभारी मंत्री जनपदों में जाकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं सहित अन्य फीडबैक लेकर सरकार को प्रस्तुत करेंगे।
ताजा निर्णय के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें आदेश दिया है कि अब प्रभारी मंत्रियों की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अथवा महानगर अध्यक्ष मौजूद नहीं रहेंगे। प्रभारी मंत्री केवल सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सभी प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जनपदों में केवल सरकार से संबंधित जुड़े हुए लोगों के साथ बैठक करेंगे। अब मंत्रियों के साथ अलग-अलग संगठन की पदाधिकारी बैठक में मौजूद नहीं होंगे। उन्होंने आदेश दिया कि उक्त निर्णय का कड़ाई से पालन किया जाए।