अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद संतकबीर नगर के विकास खंड सेमरियावां में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अब्दुल लतीफ अपने कार्यालय में बाकायदे एक अधेड़ व्यक्ति के द्वारा हाथ-पैर दबवाते एवं मालिश कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका रुतबा ऐसा दिखाई दे रहा है कि जैसे वह कोई प्रदेश स्तरीय बहुत बड़े अधिकारी हों और वीडियो में वह एमबी सहित भुगतान की बात कर रहे हैं। उनके सामने चार-पांच लोग कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और वह लाल तौलिया लगे हुए रिवाल्विंग चेयर पर आराम मुद्रा में पसरे हुए हैं। मसाज करने वाला संबंधित व्यक्ति उम्र दराज दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार इनके पास जब भी कोई ग्रामीण व्यक्ति काम के लिए जाता है तो वह उससे मसाज करवाते हैं, उसके बाद वह काम करते हैं। अपनी हरकतों की वजह से उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी अब्दुल लतीफ हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी का मसाज कराते हुए वीडियो वायरल होने पर जनपद के लोग चटखारे के साथ उक्त वीडियो को देख रहे हैं।