संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला

∆∆•• मृतका के भाई की तहरीर पर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना अंतर्गत एक विवाहिता का शव रस्सी के सहारे फंदे से लटका हुआ प्राप्त हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके वालों की तहरीर पर ससुराल वालों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐंजर ग्रामसभा के पूरे मोहनलाल मिश्र में मंगलवार की सुबह कल्पना मिश्रा 22 पत्नी लवकुश मिश्रा का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर में बनें बल्ली रखने के स्थान पर रस्सी से लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर मायके वाले और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची।

मृतका के भाई कुलदीप तिवारी निवासी पूरे बकिया तिवारी (खारा) नें ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ससुर राधेश्याम मिश्रा, सास सरला एवं ननद निशा व पति लवकुश पर साजिशन हत्या की तहरीर थाने में दिया है। तहरीर में कल्पना के गर्भवती होने का भी हवाला दिया गया है ।

थानाध्यक्ष आरबी सुमन के अनुसार तहरीर के आधार उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

error: Content is protected !!