आईएएस की तैयारी कर रही छात्रा के किराए के कमरे में मकान मालिक के बेटे नें लगाया स्पाई कैमरा, शिकायत पर पुलिस नें किया गिरफ्तार

∆∆•• बेडरूम एवं टायलेट में बल्ब के अंदर कैमरा लगाकर तीन महीने से देख रहा था प्राईवेट पल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रही उत्तर प्रदेश की छात्रा के बेडरूम, वाशरूम एवं शौचालय में बल्ब के अंदर स्पाई कैमरे लगाकर वीडियो बनाने वाले मकान मालिक करण को पुलिस नें गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किराए के मकान में रह रही छात्रा कुछ दिनों की छुट्टी पर उत्तर प्रदेश में स्थित अपने गांव आई हुई थी। गांव आते समय उसनें फ्लैट की चाभी मकान मालिक को दे दिया था। मकान मालिक के पुत्र करण नें मौका पाकर तीन स्पाई कैमरे बेडरूम, वाशरूम और बाथरूम के बल्ब के होल्डर में फिट कर दिया था और लैपटॉप पर शौचालय प्रयोग करते समय, नहाते समय एवं बेडरूम में कपड़े बदलते समय की वीडियो देखा करता था। इसी बीच छात्रा को कुछ शक हुआ तो यह खेल खुला और उसनें पुलिस में मामले की शिकायत किया।

शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस नें आरोपी करण को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह पिछले तीन महीने पहले उक्त कैमरे लगाए थे और वह छात्रा के अंतरंग क्षणों को लैपटॉप पर ट्रेक कर देखा करता था।

error: Content is protected !!