अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत अमहट घाट पर सोमवार की शाम को डूबे किशोर ओम 16 पुत्र शिवसागर निवासी ग्राम छितही नरसिंह का शव मंगलवार की शाम करीब सात बजे कुआनो नदी के मिश्रौलिया ग्राम के निकट एनडीआरएफ की टीम द्वारा कठिन परिश्रम के बाद बरामद कर लिया गया है। शव बरामद होने के बाद कोतवाली पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। कलेजे के टुकड़े के असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम को अपनी मां को अस्पताल छोड़कर ओम अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने अमहट घाट गया हुआ था, इसी बीच वह अपने चार साथियों के साथ नदी में नहाने लगा और गहरे पानी में डूब गया था।