∆∆•• काली माता स्थान पर पूजा करने जा रही महिलाएं हैं, घटना की चश्मदीद गवाह
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद में बुधवार की सुबह एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया ,जब गांव की कुछ महिलाएं काली माता मंदिर के स्थान पर जीवित्पुत्रिका व्रत पर्व की पूजा करने जा रही थीं, कि अचानक एक धान लगे हुए खेत की जमीन धीरे-धीरे धंसने लगी और उक्त जमीन करीब बारह फीट तक गहरी धंस गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनहा थाना क्षेत्र के करमहिया ग्राम के इंदरपुर पुरवे में बुधवार की सुबह मनोज चौहान के धान की रोपाई हुए खेत की जमीन अचानक धंसने लगी, उक्त घटना का गांव में काफी शोर हो गया जिसको देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ लोगों नें जमीन धंसते हुए पलों का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। सूचना के अनुसार गांव की महिलाएं काली माता के स्थान पर पूजा करने के लिए जा रही थीं, कि इसी बीच धान लगा हुआ खेत धंसने लगा एवं उनकी नजर पड़ गई और देखते ही देखते मौके पर 12 फीट से अधिक गहरा गड्ढा बन गया।
ग्रामीणों के मुताबिक यह कोई दैवीय आपदा भी हो सकती है, आखिर जमीन क्यों धंसी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। उक्त घटना को लेकर गांव में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।