अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के पीएमश्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी, बनकटी में यूनीसेफ की विशिष्ट पात्र राजू और मीना का जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सम्राट अशोक प्रभा वंश बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य नीलम मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभा वंश महिला महाविद्यालय के प्रबंधक डा.अनिल कुमार मौर्य एवं ग्राम प्रधान देवमी राजेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस दौरान अतिथियों एवं राजू एवं मीना द्वारा केक काटा गया। इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज एक सामाजिक कुप्रथा है, बाल विवाह से होने वाला कुप्रभाव, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, नशा करे नाश, आत्मरक्षा के उपाय, व्यक्तिगत सुरक्षा पर बच्चों नें अपने मनोभावों को उकेरा।
कार्यक्रम में अविराम, कमलेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार, विनय शंकर पांडेय, ऋषभ कुमार, सुनीता चौधरी विनय कुमार शर्मा, गायत्री, सावित्री पूनम, कविता, मीरा, मालती एवं आशा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।