अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत रानीपुर लाद ग्राम में मंगलवार की शाम एक अज्ञात जानवर नें चार वर्षीया बालिका के ऊपर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में काफी गंभीर चोटें आईं हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी समीरा पुत्री संतराम के ऊपर एक अज्ञात जानवर नें शाम को हमला कर दिया, जिससे बालिका के सिर सहित चेहरे का काफी हिस्सा विकृत हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया ले गए जहां पर उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बालिका पर अज्ञात जानवर के हमले की सूचना पर कप्तानगंज वन रेंज से जुड़े कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हमलावर जानवर को ढूंढने का प्रयास किया, किंतु रात होने की वजह से उक्त जानवर का पता नहीं चल पाया। जानवर द्वारा दिनदहाड़े हमला किए जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।