अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के सल्टौवा विकास खंड अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़रिया चेत सिंह में तैनात सहायक अध्यापक की मार्ग दुर्घटना में अंबेडकर नगर जनपद के टांडा बाजार के निकट बुधवार की शाम करीब पौने चार बजे अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने की वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय अंबेडकर नगर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के सल्टौवा विकास खंड में तैनात सहायक अध्यापक संजय कुमार पाठक 38 पुत्र स्व.राम आसरे पाठक निवासी सरैया फुलवरिया, थाना कैंट, जनपद वाराणसी जो कि बस्ती जनपद के सेंट जेवियर स्कूल के सामने पचपेड़िया मार्ग पर किराए के मकान में सपरिवार रहते थे, उनकी भाभी का कैंसर से स्वर्गवास हो जाने के कारण 26 सितंबर 2024 को वाराणसी स्थित पैतृक आवास पर ब्रह्मभोज कार्यक्रम आयोजित था, उसी में शामिल होने के लिए वह हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से वाराणसी स्थित अपने पैतृक घर जा रहे थे, अभी वह अंबेडकर नगर जनपद के टांडा बाजार को क्रॉस किए थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने की वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक संजय पाठक 2015 की सीधी भर्ती में बतौर विज्ञान अध्यापक के रूप में बस्ती जनपद में तैनात हुए थे। विडंबना यह है कि उनके शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा और गुरुवार को ही उनके घर पर उनकी भाभी का ब्रह्म भोज कार्यक्रम आयोजित है। शिक्षक के असामयिक निधन से पत्नी निभा पाठक एवं पुत्री चित्रा 17, तनु 14 तथा एकमात्र पुत्र प्रिंस 10 का रो-रोकर बुरा हाल है।
शिक्षक की असामयिक मौत से प्राथमिक शिक्षक संघ सल्टौवा इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष राम भरत वर्मा के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षक विजय प्रकाश चौधरी, देवेंद्र यादव, महेंद्र कनौजिया, रमेश चौधरी, राम प्रकाश शुक्ला, प्रमोद पासवान व राजेश गिरी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।