मदरसे के छात्र को मौलाना नें बीड़ी पीने से रोका, तो आरी से रेत दिया गला, मौलाना अस्पताल में भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

मौलाना द्वारा एक छात्र को मदरसे से बेदखल करना भारी पड़ गया। निष्कासित छात्र नें सोते हुए मौलाना का आरी से गला रेत दिया। पूरा मामला गाजियाबाद जनपद का है, जहां पर पिटाई से भड़के मदरसे के एक नाबालिग छात्र नें धारदार हथियार से मौलवी का गला रेत दिया है। इससे मौलवी गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर हालात में मौलवी को हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों नें आरोप लगाया है कि मदरसा अवैध रुप से संचालित है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामला मोदीनगर शहर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गाँव त्योढ़ी 13 बिस्वा स्थित मदरसे का है। इस मदरसे में 8वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। यहाँ कक्षा छः में गाँव का ही एक 13 वर्षीय किशोर भी पढ़ाई करता है। कहा जा रहा है कि दो दिन पहले वह कक्षा में बीड़ी पीता हुआ पकड़ा गया था। इसके बाद मदरसे के मौलाना आस मोहम्मद नें फटकार लगाते हुए पिटाई किया था।

मौलाना नें किशोर को दोबारा बीड़ी नहीं पीने की चेतावनी भी दिया था। जिससे छात्र भड़क गया और वह देर शाम मदरसे में गया और कमरे में सो रहे आस मोहम्मद का गला आरी से रेत दिया। इस अचानक हमले से मौलाना आस मोहम्मद चिल्लाने लगा। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे।

उन्होंने देखा कि मौलाना के गले से खून बह रहा है और वह गंभीर रूप से घायल है। इसके बाद वह लोग मौलाना को लेकर अस्पताल पहुँचे। सूचना मिलते ही गाजियाबाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस नें पूछताछ के लिए छात्र को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही घटनास्थल से खून से सनी आरी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस इस मामले का संज्ञान लेकर इसकी जाँच कर रही है। हालाँकि, इस मामले में अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय नें बताया कि मौलाना का अस्पताल में उपचार चल रही है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। और मामले में जाँच की जा रही है।

error: Content is protected !!