अयोध्या विवादित ढांचा गिराने के आरोपी के पुत्र की पीट-पीटकर हत्या

∆∆•• पूर्व विधायक के पुत्र सहित चार पर मुकदमा पंजीकृत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के चर्चित नेता रहे एवं अयोध्या आंदोलन में ढांचा गिराए जाने में आरोपी बनाए गए रमेश सिंह के पुत्र की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सेना के अध्यक्ष रहे रमेश सिंह के पुत्र शक्ति सिंह की हत्या का आरोप पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के पुत्र भाजपा नेता राना नागेश प्रताप सिंह पर लगा है। मृतक शक्ति सिंह के परिजनों के मुताबिक पुरानी रंजिश में आरोपियों नें शक्ति सिंह की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को सरयू नदी के किनारे फेंक दिया। इस संबंध में तहरीर के आधार पर नगर पुलिस नें नागेश प्रताप सिंह सहित रवि, शैलेंद्र एवं मनोज सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

मृतक के भाई के अनुसार गुरुवार को दुबौलिया थाना अंतर्गत गौरा तिवारीपुर ग्राम के निकट बोरे में भरे हुए शव की शिनाख्त उन्होंने किया है, उक्त शव मेरे भाई शक्ति सिंह का है। विगत 24 सितंबर को रानीपुर बेलाड़ी निवासी ऋषिकेश सिंह के दाह संस्कार में शामिल होने शक्ति कुआनो नदी के मूड़घाट श्मशान घाट पर गए हुए थे, वहीं से आरोपियों नें अपहरण करने के बाद उनकी हत्या किया है। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश कर रही है। उक्त घटना से बस्ती जनपद के राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है।

error: Content is protected !!