अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत छिबरा ग्राम में शुक्रवार को
गांव के पूरब सीवान में गन्ने के खेत के अंदर एक नीलगाय का बच्चा लहूलुहान अवस्था में मरा हुआ पाया गया, बच्चे को किसी खूंखार जंगली जानवर नें बुरी तरह से नोचकर खाया हुआ था। सर्वप्रथम उक्त घटना को अपने खेत की निगरानी करने गए ग्राम निवासी प्रदीप यादव नें देखा और शोर मचाया। मौके पर पहुंचे गांव निवासी विजय यादव, अनुज यादव, मंजीत यादव, कन्हैया यादव, श्याम यादव, छोटू यादव, अमरेश यादव, रमेश यादव व पुष्पा यादव एकजुट होकर पूरे सीवान में घूमकर लाठी डंडे द्वारा उक्त अज्ञात जानवर का पता करने का प्रयास किया, किंतु उक्त अज्ञात जानवर कहीं दिखाई नहीं दिया।
उल्लेखनीय है कि विगत तीन दिन पूर्व दुबौलिया थाना क्षेत्र के रानीपुर लाद ग्राम में एक चार वर्षीया बालिका के सिर एवं चेहरे पर किसी अज्ञात जानवर द्वारा हमला कर देने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसका इलाज वर्तमान समय में भी चल रहा है।
उक्त घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में भय व्याप्त है, क्योंकि छिबरा सहित दर्जनों ग्राम सरयू नदी एवं कुआनो नदी के बीच में स्थित है। उक्त दोनों नदियों में इस वर्ष भारी बाढ़ आई हुई है इस कारण ग्रामीणों में आशंका है कि कहीं जंगलों से भटककर कोई अज्ञात खूंखार जानवर मैदानी इलाके में आ गए हैं, जो कभी भी बच्चों सहित किसी पर भी हमला कर सकते हैं।