अमेठी नरसंहार के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा का हुआ एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम हुए हत्याकांड से उत्तर प्रदेश दहल गया था। सूचना के अनुसार रायबरेली जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर ग्राम निवासी प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक सुनील भारती, उनकी पत्नी पूनम भारती, पुत्री सृष्टि और लाडो की अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारा चंदन वर्मा पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए ले जाते समय चंदन नें दरोगा मदन कुमार सिंह की पिस्टल छीनकर उन पर पर फायरिंग कर दिया। पुलिस नें आत्मरक्षा में गोली चलाई गोली, जो चंदन के दाहिने पैर पर लगी। मोहंगनज थाना क्षेत्र के पीयूरे विंध्या दीवान नहर पटरी की जंगल झाड़ी में चंदन की पुलिस से मुठभेड़ हुई। पुलिस नें चंदन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में भर्ती कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में सामूहिक हत्याकांड का अभियुक्त चंदन वर्मा शुक्रवार को नोएडा के जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया था।चंदन दिल्ली भागने की फिराक में था।चंदन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी हुई थीं। चंदन नें अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। शुरूआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चंदन का शिक्षक की पत्नी से प्रेम प्रसंग था। चंदन नें हत्याकांड को खुद अकेले ही अंजाम दिया था।

पुलिस के अनुसार चंदन वर्मा का अध्यापक सुनील भारती की पत्नी पूनम भारती से प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी सुनील को हो गई थी। इसके बाद सुनील नें पूनम से चंदन की बात करना बंद करा दिया, जिससे चंदन बौखला गया। किसी अनहोनी के चलते सुनील नें पूनम पर दबाव डालकर पूर्व में चंदन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

चंदन वर्मा नें पुलिस को बताया कि पूनम के ठुकराने के बाद उसके सिर पर खून सवार हो गया। वह बदले की भावना से तड़पने लगा और उसनें सुनील और पूनम की हत्या के लिए पिस्टल लेकर बुलेट से पूनम के घर पहुंच गया। उसके सिर पर बदले का भूत सवार था, उसके रास्ते में जो आया उसने उसे गोली मार दिया। चंदन नें पुलिस को बताया कि सुनील और पूनम के साथ उनकी दो मासूम बेटियों की भी गोली मारकर हत्या कर दी। इस बीच उसनें दस राउंड फायर किए। चंदन नें पुलिस को बताया कि वह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था और उसनें खुद पर भी फायर किया लेकिन वह मिस हो गया।वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया था।

error: Content is protected !!