अजीत पार्थ न्यूज कुदरहा बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर अगौना बाजार में गुरुवार की देर शाम चार पहिया वाहन से जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों नें एक बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं दुर्घटना में घायल दूसरे युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगौना बाजार में शाम को कलवारी की तरफ से आ रही बगैर नंबर के चार पहिया वाहन नें लीलावती देवी 60 पत्नी हीरालाल निवासी कलवारी मुस्तहकम बिचऊपुर व अगौना निवासी अनूप जायसवाल 38 पुत्र जेपी जायसवाल घायल हो गये। जिसमें लीलावती देवी की मौत हो गई। मां के असामयिक निधन से तीन पुत्रियां किरन, कंचन, अर्चना एवं दो पुत्रों नीरज व भागवत लाल का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।