विद्युत स्पर्शाघात से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के बस्ती सदर विकास खंड अंतर्गत मरवटिया बाबू के ग्राम प्रधान विद्यावती देवी के पति की विद्युत स्पर्शाघात से मंगलवार की सुबह मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी 52 पुत्र भगवती प्रसाद चौधरी नहाने के लिए जा रहे थे की तभी वह करंट की चपेट में आ गए और वह मौके पर गिर गए जिससे उनका सिर फट गया, आनन-फानन उन्हें परिजनों द्वारा जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पिता की असामयिक मौत से एकमात्र पुत्र विशाल एवं तीन पुत्रियां प्रियंका, रेनू एवं रिंका का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक ओमप्रकाश चौधरी अरबन कोआपरेटिव बैंक गांधी नगर शाखा बस्ती में वाहन चालक का कार्य करते थे।

error: Content is protected !!