लोकप्रिय अभिनेता गोविंदा के पैर में लगी गोली,अस्पताल में हुए भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता एवं शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता गोविंदा के पैर में मंगलवार की सुबह करीब पौने पांच बजे रिवाल्वर साफ करते हुए अचानक पैर में गोली लग गई। आनन-फानन में उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनके एक पैर से काफी खून बह रहा था, फिलहाल उनका इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर हैं। उनकी पत्नी सुनीता उनके साथ ही हैं।

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा के अनुसार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह कोलकाता जा रहे थे, सुबह छः बजे उनकी फ्लाइट थी। इसी दौरान अलमारी से पिस्तौल निकलते समय मिस फायरिंग हो गई और उनके घुटने के नीचे गोली लग गई। फिलहाल उनके जानने वाले शुभचिंतक उनके अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना कर रहे हैं।

error: Content is protected !!