अजीत पार्थ न्यूज संवाद बनकटी बस्ती
स्थानीय चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथौली द्वारा संविलियन प्राथमिक विद्यालय बनकटी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के षष्टम दिवस बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं अजीत पार्थ न्यूज समाचार पत्र के संपादक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी नें शिविर में मौजूद स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अग्रणी भूमिका है। संपूर्ण दुनिया में सर्वाधिक युवा भारत देश में हैं, वह अपनी सकारात्मक सोच द्वारा भारत को पुनः विश्व गुरु के स्थान पर प्रतिष्ठापित कर सकते हैं। भारत गांवों का देश है और भारतीय किसान त्याग की प्रतिमूर्ति होता है, शिविर की अधिकांश स्वयंसेविकाएं किसानपुत्री हैं, इस कारण उनके जीन में त्याग की भावना भरी हुई है।
उन्होंने छात्राओं का आवाहन करते हुए कहा कि वह अपने प्रत्येक पल का सदुपयोग एवं ज्ञानार्जन करते हुए अपने परिवार,समाज तथा राष्ट्र का नाम रोशन कर सकती हैं।
शिविर को राज्यपाल पुरस्कार शिक्षक मोहम्मद इकबाल एवं आदर्श विद्या मंदिर कथरुआ के प्रबंधक रामदरश शर्मा नें भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों को महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य द्वारा अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा मांडवी अग्रहरी द्वारा किया गया। इस दौरान सविता चौधरी, पूर्णिमा, अंतिमा पांडेय, खुशबू अग्रहरी, प्रतिमा, रितु पाल, पलक, सविता चौधरी, आराधना यादव,नेहा, करिश्मा, विंध्यवासिनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिविर में प्रमुख रूप से प्राचार्य डॉ.अनीता मौर्या, सुनील कुमार गौतम, सरोज मौर्या, नीलम मौर्या, शहनुमा अंजुम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।