अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
पत्नी की जगह पति को विद्यालय में डियूटी करना पड़ा भारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच किए जाने पर बड़ी गड़बड़ी सामने आया, तत्काल प्रभाव से उन्होंने संबंधित शिक्षिका को निलंबित कर दिया। पूरा मामला संभल जनपद के नरौली कस्बे का है, जहां के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अल्का शर्मा नें औचक निरीक्षण किया तो प्रधानाध्यापिका काैशरजहां विद्यालय से गैरहाजिर थीं और उनकी जगह उनके पति राशिद खां ड्यूटी करते हुए मिले, इसी के साथ विद्यालय में कई अन्य गड़बड़ियां पकड़ी गईं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नें प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए हैं एवं अन्य स्टाफ को फटकार लगाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसए अल्का शर्मा शनिवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे खंड शिक्षा अधिकारी बनियाखेड़ा विनोद कुमार के साथ प्राथमिक विद्यालय प्रथम में पहुंची थीं। इस दौरान प्रधानाध्यापिका उपस्थित नहीं मिलीं। उनके पति विद्यालय में मिले थे। उनसे जानकारी की तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की तबियत खराब है और वह मेडिकल लगाकर अवकाश पर हैं। अवकाश की जानकारी किया गया तो यह मालूम हुआ कि प्रधानाध्यापिका नें कोई मेडिकल नहीं लगाया है और अवकाश भी स्वीकृत नहीं है। बिना सूचना दिए वह विद्यालय से गायब हैं। साथ ही विद्यालय के ब्लैकबोर्ड पर छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 250 अंकित थी जबकि पंजीकरण 270 है। उपस्थिति 145 दर्ज की गई थी लेकिन मौके पर 70 ही बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय में मौजूद अन्य शिक्षकों से उपस्थिति कम होने की जानकारी की तो बताया गया कि इस समय नवरात्रि चल रही है और धान की भी कटाई हो रही है। इसलिए बच्चों की संख्या कम है। शिक्षकों का जवाब संतोषजनक नहीं था, बीएसए नें सभी शिक्षकाें को सुधार की चेतावनी दिया।